test-vvk

उद्घाटन समारोह

साल भर का उद्घाटन समारोह!

लोकार्पण उत्सव के शुभारम्भ से लेकर एक वर्ष पर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों की सुनिश्चित योजना तय की गयी है। इसमें वैदिक एवं आर्ष विद्या की प्रासंगिकता, जीवनोपयोगिता, आर्य मन्तव्य एवं व्यक्ति, समाज, राष्ट्र को दिशा देने वाले विषयों पर वैदिक विद्वानों के व्याख्यान, संगोष्ठी, कार्यशालायें एवं शिविर आदि आयोजित किये जायेंगे। ये कार्यक्रम जिज्ञासु, गृहस्थी, वानप्रस्थी, विद्यार्थी, शोधार्थी आदि सभी को ध्यान में रखते हुये आयोजित किये जा रहे हैं। इनकी विवरणिका पत्र के साथ संलग्न है।

आप सभी को निमंत्रण है कि वर्षभर चलने वाले इस लोकार्पण उत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी अपनी-अपनी आर्यसमाज के सदस्यों एवं आस-पास स्थित वैदिक मन्तव्य की संस्थाओं में देवें। इसकी घोषणा अपने साप्ताहिक सत्संग एवं विशेष अवसरों पर करें। इसके साथ ही आप समाज के सदस्यों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें कि वे व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामूहिक रूप से इस विशिष्ट एवं वैविध्यपूर्ण उत्सव में भाग लेवें। उत्सव में अतिथियों के आगमन, निवास, भ्रमण, प्रस्थान आदि की व्यवस्था सहज एवं सुदृढ होवे इसलिए ध्यातव्य बिन्दुओं का विवरण संलग्न है। इन्हे आप अपने सदस्यों तक पहुचाएं ।

वैदिक विद्या केंद्र के लोकार्पण उत्सव के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की विवरणिका।

अधिक विवरण के लिए प्रत्येक कार्यक्रम पर क्लिक करें

क्रम संख्या
वर्ष 2024
कार्यक्रमों
विद्वान / वक्ता
1*
14 - 16 सितम्बर
स्वामी देवव्रत जी, आचार्य देवव्रत जी, स्वामी प्रणवानन्द जी, आचार्या सूर्या देवी जी
2**
30 सि - 2 अक्टूबर
आचार्य हरिप्रसाद जी
3
11 - 13 अक्टूबर
आधुनिक जीवन में धर्म की प्रासंगिकता
आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी जी
4
25 - 27 अक्टूबर
वेद और विज्ञान
डॉ. विनय वेदालंकार जी
5
08 - 10 नवंबर
देवयज्ञ द्वारा देवत्व प्राप्त करना (अंग्रेजी)
डॉ. सिद्धार्थ जी
6
21 - 23 नवंबर
तनाव के कारण और निवारण
आचार्य सोमदेव जी (अजमेर)
7**
13 - 15 दिसंबर
महिलाओं के कर्त्तव्य एवं अधिकार
आचार्या सुकामा जी (पद्मश्री)
8*
27 - 29 दिसंबर
गुरुकुल का प्रथम वार्षिकोत्सव एवं लोकार्पण
स्वामी सुधानन्द जी, आचार्य प्रदीप जी, आचार्या नीरजा जी, आचार्य योगेश भारद्वाज जी
क्रम संख्या
वर्ष 2025
कार्यक्रमों
विद्वान / वक्ता
9
11 - 13 जनवरी
यम - नियम का पालन - जीवन निर्माण के प्राथमिक चरण
स्वामी विवेकानंद जी
10
18 - 20 जनवरी
आर्य समाज का राष्ट्रीय योगदान एवं चिंतन
श्री विनय आर्य जी
11
24 - 26 जनवरी
वानप्रस्थ दीक्षा एवं प्रशिक्षण (जीवन में वानप्रस्थ की प्रासंगिकता)
स्वामी मुक्तानंद जी, डॉ.कमलेश कुमार शास्त्री जी
12**
07 - 09 फरवरी
मनुस्मृति एवं अर्थशास्त्र में राज विद्या
डॉ. सुरेंद्र कुमार जी
13
14 - 16 फरवरी
गृहस्थ जीवन का वास्तविक स्वरूप
आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री जी
14*
23- 25 फरवरी
ऋषि जयंती और बोधोत्सव
आचार्या शीतल जी, +++
15
07 - 09 मार्च
अपने डॉक्टर स्वयं बने
श्री उत्तम माहेश्वरी जी
16
26 - 28 मार्च
वेदिक कॉज़्मॉलजी
स्वामी अग्निव्रत नैष्ठिक जी
17*
28 - 30 मार्च
आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष
स्वामी सच्चिदानंद जी, आचार्या नंदिता शास्त्री जी
18
11 - 13 अप्रैल
दयानन्दीय दृष्टि की प्रासंगिकता
डॉ. वेदपाल जी
19
25 - 27 अप्रैल
बच्चों में संस्कार
आचार्य आशीष जी
20**
02 - 04 मई
वेदार्थ जानने की आर्ष पद्धति और परंपरा (यज्ञ, संस्कार आदि के विशेष संदर्भ में)
डॉ. ज्वलंत कुमार शास्त्री जी
21+
04 - 11 मई
बाल जीवन निर्माण शिविर
ब्रह्मचारी अरुण आर्यवीर जी +++
22
29 - 31 मई
विश्व की ज्वलन्त समस्याओं का वैदिक एवं वैज्ञानिक समाधान
आचार्य सनत कुमार जी
23
05 - 07 जून
आधुनिक जीवन में धर्म की प्रासंगिकता (अंग्रेजी)
आचार्य राजेश जी
24**
10 - 12 जुलाई
+++
आचार्य प्रद्युम्न जी एवं डॉ. ओमनाथ बिमली जी
25
25 - 27 जुलाई
युवक - युवतियों के स्वयं, सपरिवार एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्य ?
आचार्य संदीप जी
26
14 - 16 अगस्त
श्रावणी उपाकर्म
आचार्या प्रियंवदा जी, +++
27+
22 - 24 अगस्त
+++
+++
28*
12 - 14 सितंबर
श्राद्ध विशेष : मृत्यु शोक से निवृति कैसे?
आचार्य भद्रकामवर्णी जी
29+
26 - 28 सितंबर
+++
+++
30*
02 - 04 अक्टूबर
लोकार्पण उत्सव का समापन
+++

टिप्पणी

hi_INहिन्दी
Scroll to Top